बिहार के नौजवानों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने से आ रही है। बिहार सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए नये शिक्षकों की भर्ती करने के लिए ताबड़तोड़ वैकेंसी निकलने जा रही है।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम बिहार में शिक्षक भर्ती से संबंधित जानकारी देगें। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और जाने बिहार शिक्षक भर्ती के लिए क्या है जरूरी दस्तावेज और क्या रहेगी पात्रता और अप्लाई कैसे करें?
बिहार शिक्षक भर्ती से संबंधित जानकारी
शिक्षा विभाग की और से यह जानकारी दी जा रही है कि आने वाले समय में बिहार के अंदर भारी मात्रा में शिक्षक के पदों को भरा जाएगा। जिसके तहत ऐसे नौजवान, जो शिक्षक के क्षेत्र में जाने जाते हैं, वह अपनी पूरी तैयारी कर ले। जिसको लेकर उन्हें शिक्षकों पद प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बिहार शिक्षक भर्ती के तहत जितने भी पद भरे जाएंगे। उनमें प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च शिक्षण के पद होंगे।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक क्या कहते हैं?
के.के पाठक, जोकि बिहार शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात है। उन्होंने अपने एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षक की ट्रेनिंग ले रहे छात्रों से संवाद किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में हर वर्ष 40,000 से लेकर 50,000 तक के शिक्षक के पदों को भरा जाएगा। जिसके तहत ऐसे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो शिक्षक की ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसे में उन छात्रों का हौसला अवदाई करने के बाद उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह से शिक्षक की ट्रेनिंग प्राप्त करें। ताकि आने वाले समय में आप बिहार के बेहतरीन भविष्य के लिए काम कर सके।
यह भी पढ़े: JSSC Jharkhand Police Constable Bharti 2024
बिहार शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने विपिन इंटरनेशनल स्कूल में की शिरकत
हाल ही में के.के पाठक अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों व डीएम तथा कलेक्टर के साथ शुक्रवार के दिन विपिन इंटरनेशनल स्कूल में जाकर शिरकत करते हैं। जहां पर वह सभी टीचरों के साथ प्रिंसिपल के साथ अच्छे से संवाद करते हैं और इसी दौरान वह अपने एक वक्तव्य में कहते हैं कि प्रत्येक स्कूल में हर शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग का समय निश्चित किया जाए। जिससे टीचर और पेरेंट्स के बीच अच्छी वार्तालाप हो सके।
जिससे आने वाले समय में छात्रों को इसका फायदा मिले। इसके अलावा उन्होंने छात्रों से सीधी संवाद की और स्कूल के पीरियड को लेकर शिक्षक और पढ़ाई के बारे में प्रश्न पूछे। इसमें छात्रों ने अच्छे से प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर के के पाठक को दिया।
के.के पाठक के इस तरह अचानक स्कूल का निरीक्षण करने के बाद पूरे जिले में एक हड़काम सा मच गया। प्रत्येक स्कूल में यह आशा जताई जा रही थी कि के के पाठक कभी भी स्कूल में आ सकते हैं और छात्रों से संवाद कर सकते हैं। जिसको लेकर प्रत्येक स्कूल में उनके आने की स्थिति साफ न होने के कारण भी तैयारी में जुट गए।
इसके बाद उन्होंने स्कूल के अंदर ही प्रैक्टिकल लैब, कंप्यूटर क्लासेस और खाने का भी स्वाद लिया। जिसको लेकर उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है, कि वह घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वह सभी कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करेंगे।
इसके बाद वह अन्य और स्कूल में भी पहुंचे, जिसमें लौरिया और योगा पट्टी के स्कूल भी शामिल थे। जहां पर भी वह एसडीएम और कलेक्टर के साथ शिरकत पहुंचे और उन स्कूलों का अच्छे से निरीक्षण किया।
सरकारी भर्ती से जुड़ी और भी खबरों के लिए आप हमसे हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप के द्वारा जुड़ सकते है जिससे भर्ती से जुडी कोई भी खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे और कोई भी खबर छूटे न।