RRB ALP & Technician Recruitment 2024: रेलवे विभाग में कुल 64000 पदों से ज्यादा पर बंपर भर्तीयां 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RRB ALP & Technician Recruitment 2024: रेलवे विभाग में कुल 64000 पदों से ज्यादा पर बंपर भर्तीयां 

RRB ALP & Technician Recruitment 2024: रेलवे विभाग में कुल 64000 पदों से ज्यादा पर बंपर भर्तीयां 

RRB ALP & Technician Recruitment 2024: रेलवे विभाग में आरआरबी एएलपी और तकनीशियन के पदों को लेकर खुशखबरी सामने से आ रही है। रेलवे विभाग में खाली पड़े हुए इन पोस्टों के पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने रेलवे विभाग में आरआरबी एएलपी और तकनीशियन के पदों के लिए आवेदन कैसे करें?

RRB Assistant Loco Pilots & Technician Recruitment 2024

Name Of The OrganizationRailway Recruitment Board
Post NameAssistant Loco Pilots and Technicians
Advt No.RRBalp/2023
Vacancies64,371
Mode Of ExamOnline
CategoryRailway Jobs
Job LocationAll India
Official Websiteindianrailways.gov.in
WhatsApp GroupJoin Now

रेलवे आरआरबी एएलपी और तकनीशियन से संबधित सम्पूर्ण जानकारी

रेलवे विभाग, जोकि केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, इसको लेकर रेल मंत्रालय की और से रेल विभाग में खाली पड़े हुए आरआरबी एएलपी और तकनीशियन के लगभग 64,371 पद है, जिनको भरा जाएगा। ऐसे इच्छुक नौजवान, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले रेल विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं। वह जल्द से जल्द अपने आवेदन पत्रों को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ ही अगर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क फीस रखा हो तो उसे भी ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा करवा देना है साथ ही सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के लिए पात्र मापदंड क्या रहेंगे? वह हम अपने इस आर्टिकल में आगे बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढ़े।

RRB ALP & Technician Recruitment 2024 Posts (पदों का विवरण)

Post NameVacancyQualification
Assistant Loco Pilot2779510th+ITI / BE/B.Tech
Various Posts of Technicians3657610th+ITI Pass

रेलवे आरआरबी एएलपी और तकनीशियन के लिए पात्रता

रेलवे विभाग में सहायक लोको पायलट और तक्नीशियन के पदों को प्राप्त करने के लिए पात्र मापदंड निम्नलिखित इस प्रकार है, जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे है।

  • रेलवे विभाग में इन पदों के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मुख्य रूप से भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के अंतराल के बीच होनी चाहिए।
  • इसी के साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में विशेष छूट का भी प्रधान है।
  • अभ्यर्थी के पास 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र तथा आईटीआई से संबंधित डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना आवश्यक है।
  • सहायक लोको पायलट के पद के लिए टेक्निकल विषय से संबंधित डिग्री होनी चाहिए। 

RRB ALP & Technician Recruitment 2024 Salary Post Wise

PostsSalary
Assistant Loco Pilot (ALP)Rs.25,000/- to Rs.35,000/-
Loco Pilot (Mail)Rs.60,000/- to Rs.78,000/-
Loco Pilot (Goods)Rs.40,000/- to Rs.56,000/-
Loco Pilot Passenger (Passenger)Rs.50,000/- to Rs.66,000/-
Shunting Loco PilotRs 28,000 to Rs 38,000/-
Loco Pilot (High Speed)Rs 77,000 to Rs 88,000/-
Senior Section EngineerRs 17,140/-
Traffic ApprenticeRs 13,500/-
Technician Grade 2Rs 9910/-
Technician Grade 3Rs 7730/-

RRB ALP & Technician Recruitment 2024 Salary Selection Process (चयन प्रक्रिया)

RRB Assistant Loco PilotRRB Technicians
1.CBT I
2.CBT II
3.Computer-Based Aptitude Test (CBAT)
4.Document Verification
1.CBT I
2.CBT II
3.Document Verification

रेलवे आरआरबी एएलपी और तकनीशियन के लिए जरूरी दस्तावेज

शिक्षा ही संबंधी दस्तावेज

स्थाई निवास प्रमाण पत्र 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो 

उम्मीदवर के एक कोरे कागज पर किए गए हस्ताक्षर

आईटीआई डिप्लोमा

जाति संबंधित प्रमाण पत्र 

आयु प्रमाण पत्र 

ईमेल आईडी इत्यादि 

रेलवे आरआरबी एएलपी और तकनीशियन आवेदन प्रकिया

रेलवे विभाग के इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार की हो सकती है, जो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही क्लियर होगा।

  • ऐसे में अगर आवेदन ऑनलाइन रहता है, तो आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को रेलवे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको रेलवे आरआरबी एएलपी और तक्नीशियन से संबंधित भर्ती लिंक का फॉर्म दिखाई देगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने भर्ती से संबंधित फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लेना है और इससे संबधित सभी दस्तावेजों को स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड कर देने हैं।
  • इसके बाद अब आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके शुल्क फीस का भुगतान कर देना है और अंत में नीचे दिखाई दे रहे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना है।
  • अगर प्रक्रिया ऑफलाइन रहती है, तो उस स्थिति में आपको भर्ती से संबंधित फार्म रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लेना है। फिर इस फॉर्म को अच्छे से भरकर इसके साथ सभी दस्तावेजों की कॉपी को अटैच करके डाक ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट करके रेलवे विभाग के पते पर भेज देना है।
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment