Bihar Police New Bharti 2024: बिहार के उम्मीदवारों के लिए निकलेगी 3171 वैकेंसी, 25 हजार रुपये है सैलरी
बिहार पुलिस नई भर्ती 2024: बिहार सरकार द्वारा बिहार पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस भर्ती के लिए कुल 3171 वैकेंसी बिहार पुलिस विभाग द्वारा निकाली जा रही है जिसकी प्रति माह वेतन 25,750 रुपए दिए जायेंगे।
बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2024
बिहार पुलिस विभाग द्वारा कुल 3171 पदो पर बंपर भर्ती निकाली जा रही हैं। आपको बता दे की बिहार के पूर्व सैनिकों के लिए इस भर्ती का आयोजन किया गया है। बिहार पुलिस में रिटायर हो चुके सैनिकों को ड्राइवर संवर्ग से संविदा पर नौकरी दिए जाने का प्रावधान होगा। इस भर्ती में नियुक्त होने के बाद 25,750 रुपए वेतनमान दिए जाने का प्रावधान है। ईआरएसएस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के पुलिस अधीक्षक ने इस भर्ती को लेकर पत्र दानापुर स्थित सेना के एडब्ल्यूपीओ के निदेशक को भेज दिया है। जिसके चलते सभी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को दानापुर एडब्ल्यूपीओ ने पत्र द्वारा पूर्व सैनिक चालकों का पूरा ब्योरा मांगा है। जिससे इस भर्ती के योग्य उम्मीदवार की संख्या का पता लगाया जा सके।
चार पहिया गाड़ियों का क्रय प्रक्रियाधीन ERSS परियोजना के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए है। इस सभी चार पहिया गाड़ियों को चलाने के लिए खाली पड़े 3171 पदों इस भर्ती द्वारा सेवानिवृत सैनिक चालकों का चयन किया जाएगा। इन सभी पूर्व सैनिक चालकों का चयन हो जाने के बाद इन्हें इस पद के लिए वेतनमान के रूप में कुल 25,750 रुपए दिए जाएंगे और वर्दी भत्ता भी दिए जाने का प्रावधान है। इस वेतनमान का भुगतान आर्मी वेलवेयर संगठन दानापुर (AWOD) के द्वारा किया जाना है। इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि फरवरी महीने की आखिरी तारीख तक है।
इस भर्ती को लेकर ध्यान देने वाली बाते
कुल 3171 खाली पड़े पदों के लिए सेवानिवृत सैनिक चालकों की आवश्यकता
ईआरएसएस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के एसपी ने मांगा ब्योरा
इस भर्ती में नियुक्त को सैलरी का भुगतान आर्मी वेलफेयर संगठन दानापुर के माध्यम से होगा
मानदेय 25 हजार 750 मिलेगा, इसके साथ वर्दी भत्ता भी मिलेगा
आवश्यक दस्तावेज
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- डिस्जार्च बुक
- पैन कार्ड
- पीपीओ
- जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का आइकार्ड
- इसीएचएस कार्ड
- डीएल
- एसबीआई का कैंसिल चेक।