UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 : आवेदन लिंक खुला 1828 पदो के लिए, ऐसे करे आवेदन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 : आवेदन लिंक खुला 1828 पदो के लिए, ऐसे करे आवेदन

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 : यूपीएसएसएससी ने Assistant Accountant के 1828 पदो पर निकाली बंपर भर्ती

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 : लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे व उत्तर प्रदेश सेवा आयोग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक (Assistant Accountant/Auditor) के कुल खाली पड़े 1828 पदो के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। जिसके लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन निकल कर इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है।

अभी इस भर्ती से पहले कुल खाली पड़े 1002 फार्मासिस्ट (आयुर्वेदिक) के पदो के लिए UPSSSC द्वारा भर्ती निकाली गई थी जिसमे आवेदन करने की तिथि 12 फरवरी से शुरू होंगे जो 3 मार्च को अंतिम तिथि रहेगी। इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार इन 1828 पदो कर लिए आवेदन करना चाहता है वह पहले इस भर्ती से जुड़ी सारी बाते जान ले फिर आवेदन करे। हमने अपने इस आर्टिकल में इस भर्ती की सारी योग्यता के बारे में बताया है इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक भर्ती 2024 अवलोकन

भर्ती संगठनउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पोस्ट नामसहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक
विज्ञापन संख्या03-परीक्षा/2024
रिक्त पद1828
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश (यूपी)
वर्गयूपीएसएसएससी ऑडिटर रिक्ति 2024
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंसरकारी नौकरियाँ

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 के 1828 पदों के बारे ने सम्पूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक (Assistant Accountant/Auditor) के कुल खाली पड़े 1828 पदो के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार इस भर्ती में 11 मार्च 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अगर बात करे इस भर्ती के पदो की तो सहायक लेखाकार के 668 पद (General), सहायक लेखाकार के 950 पर (Special), लेखा परीक्षक के 209 पर (सामान्य चयन) और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के केवल 1 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। पदो के विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी हमने नीचे सारणी के माध्यम से प्रस्तुत की है तो आप एक नजर उसपर भी जरूर डाले। ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 रिक्ति विवरण कुल पद : 1828
डाकवर्गकुलपात्रता
सहायक लेखाकार (सामान्य)उर387यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम  या  अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमाओ लेवल परीक्षा उत्तीर्णअधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

उम्र :  18-40 वर्ष.नियमानुसार अतिरिक्त आयु
ईडब्ल्यूएस66
अन्य पिछड़ा वर्ग117
अनुसूचित जाति88
अनुसूचित जनजाति10
कुल668
सहायक लेखाकार (विशेष)उर0यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम  या  अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमाओ लेवल परीक्षा उत्तीर्णअधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें

उम्र :  18-40 वर्ष.नियमानुसार अतिरिक्त आयु
ईडब्ल्यूएस0
अन्य पिछड़ा वर्ग513
अनुसूचित जाति399
अनुसूचित जनजाति38
कुल950
सहायक लेखाकारउर01यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम  या  अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमाओ लेवल परीक्षा उत्तीर्णअधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

उम्र :  18-40 वर्ष.नियमानुसार अतिरिक्त आयु
ईडब्ल्यूएस0
अन्य पिछड़ा वर्ग0
अनुसूचित जाति0
अनुसूचित जनजाति0
कुल01
लेखा परीक्षकउर99यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 स्कोर कार्ड।वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम  या  अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमाओ लेवल परीक्षा उत्तीर्णअधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

उम्र :  18-40 वर्ष.नियमानुसार अतिरिक्त आयु
ईडब्ल्यूएस20
अन्य पिछड़ा वर्ग58
अनुसूचित जाति28
अनुसूचित जनजाति04
कुल208

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की बात करे तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा निकाली गई सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक (Assistant Accountant/Auditor) के पदों पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक परीक्षा UPSSSC PET 2023 result के अंको के आधार पर की जाएगी। आपको बता दे की शॉर्टलिस्ट किए हर उम्मीदवार को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार जो की प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

UPSSSC सहायक लेखाकार भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया

चरण-1: नीचे दी गई यूपीएसएसएससी ऑडिटर भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता जांचें

चरण-2: नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं

चरण-3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें

चरण-4: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

चरण-5: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें

चरण-6: आवेदन पत्र प्रिंट करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment