छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2024 : टीचरों के कुल 33000 सीटों पर बंपर भर्ती, छात्राओं को मिलेगी साइकिल और 12वीं तक किताबें फ्री
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का ऐलान, स्कूली छात्रों को दी जाएगी मुफ्त सुविधा, 33000 शिक्षकों की की जाएगी भर्ती।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा विभाग से संदर्भ में बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने खुलकर ऐलान कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों के लिए सरकार बहुत सी मुफ्त योजनाएं चलाएंगे, जिसके तहत अधिक से अधिक स्कूलों के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा नई शिक्षक भर्ती प्रणाली के तहत स्कूलों में खाली पड़े हुए शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आने वाले समय में इसके संदर्भ में विज्ञापन के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी। आज के अपने इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ राज्य के उस ऐलान के संदर्भ में आपको जानकारी देंगे, जिसे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान रखा।
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने क्या कहा
राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूलों का कायाकल्प करने की बात पर कहते हैं कि हमें छत्तीसगढ़ के आने वाले नौजवानों के भविष्य की चिंता है। जिसको लेकर हम हर वह संभव कोशिश करेंगे, जिनसे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके और वह सभी बच्चे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम पूरे भारत समेत पूरी दुनिया में ऊँचा कर सके।
शिक्षा मंत्री कहते हैं कि हम 25000 से अधिक स्कूलों में इंग्लिश मीडियम फैसिलिटी की शुरुआत करेंगे। जिसके तहत बच्चों को अधिक से अधिक भारतीय संस्कृति के साथ इंग्लिश का भी ज्ञान दिया जा सके। इसके अलावा स्कूल की बिल्डिंग में बदलाव किया जाए एवं उसका रखरखाव और उसे ऐसा बनाया जाए ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इन सभी बातों के ऊपर हम अधिक से अधिक ध्यान देंगे।
इसके अलावा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कांग्रेस राज्य सरकार के उस दौर को याद करते हुए कहते हैं कि आप सब ने देखा ही होगा की पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में रही, जिसने शिक्षा नीति के तहत भ्रष्टाचार किया और अधिक से अधिक पैसा गलत कार्यों के संगत में लगाया। एक रिपोर्ट के अनुसार उस समय की कांग्रेस सरकार ने आत्मानंद स्कूल के लिए 800 करोड रुपए जारी किए थे, जोकी सिर्फ उसकी मरम्मत के लिए थे। जिससे साबित होता है कि पिछली कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार कितना अधिक चरम पर था।
33000 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी कहते हैं कि आने वाले समय में जितने भी स्कूलों के अंदर शिक्षा विभाग के खाली पड़े हुए पद हैं, उन सब का रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसके बाद एक लिस्ट बना दी जाएगी और फिर नई शिक्षा नीति के तहत खाली पड़े हुए पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। जिसकी जानकारी विज्ञापन के माध्यम से आने वाले समय में जल्द दे दी जाएगी। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल यहां तक कहते हैं कि 33,000 शिक्षकों की भर्ती इसी साल यानी की 2024 के अंत तक स्कूलों में कर दी जाएगी। ताकि समय रहते ही शिक्षक बच्चों के भविष्य के लिए काम कर सके।
छत्तीसगढ़ स्कूली छात्रों को दी जाएगी मुफ्त में साइकिल और किताबें
- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने बयान में यह भी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी स्कूलों के अंदर बच्चे हैं। उन सब को 12वीं कक्षा तक की किताबें फ्री में दी जाएगी। इसी के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चो को मुफ्त में बैग, जुराबे और वर्दी इत्यादि दिया जाएगा।
- इसके अलावा दीनदयाल सेंट्रल लाइब्रेरी के तहत 18 नए पदों को बहाली की जाएगी, ताकि लाइब्रेरी को और अधिक बढ़ाया जा सके।
- दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा तथा 12वीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त में स्कूल की सभी किताबें दी जाएगी, ताकि वह बिना किसी चिंता के अपने स्कूली पढ़ाई को पूरा कर सके।
- गुरुघासीदास छात्रवृत्ति योजना और शहीद गुंडाधुर छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- सभी स्कूली बच्चों को मुफ्त में साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण भी किया जाएगा।
महत्वपूर्ण नोट – सरकारी भर्ती से संबधित अपडेट की जानकारी हासिल करने के लिए आप हमारा WhatsApp Group को जरूर ज्वाइन करे, ताकि आपको सरकारी नौकरियों से संबधित सभी अपडेट हासिल हो सके वाली समस्त जानकारी को आपसे साझा करेंगे।