यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 Cancelled : जानिए अब क्या होगा 60000 सिपाही भर्ती का, जाने पूरी खबर
UP Police Constable Exam Cancel News से संबधित सम्पूर्ण जानकारी
अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से खाली पड़े हुए 60,244 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए 17 से 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसके बाद लाखो अभ्यर्थी पेपर लीक को लेकर धरना प्रदर्शन करने लगे और पेपर को फिर से करवाने की मांग करने लगे। जिसको देखते हुए आज यानी की 24 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान जारी करतें हुए कहा है की 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दिये गए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की अभ्यर्थीयों के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए और किसी भी अभ्यर्थी के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जिन्होंने परीक्षा के साथ खिलवाड़ किया है उन्हें बखशा नहीं जाएगा। उम्मीद जताई रही है कि जुलाई 2024 में फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
6 महीने के भीतर होगा फिर से परीक्षा का आयोजन, मिलेगी फ्री यातायात की सुविधा
पेपर को रद्द करने के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने बड़ा ब्यान जारी करते हुए कहा है कि 6 महीने बाद फिर से यूपी पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार ने परिवहन निगम को आदेश जारी करतें हुए कहा हैं की पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थीयों को परीक्षा के दौरान फ्री यातायात की सुविधा दी जायेगी।
अभ्यर्थीयों से पेपर लीक मामले में मांगे गए थे सबूत और आपत्तियां
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन ही पेपर लीक मामले को लेकर पूरे राज्य में अभ्यर्थियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। धरना प्रदर्शन के दौरान लाखों अभ्यर्थी पेपर को दोबारा से सुचारु रूप से कराने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से शिकायतों के रूप में अभ्यर्थीयों से पेपर लीक के सबूत और आपत्तियां मांगी गई। जिसके बाद 1500 से अधिक अभ्यर्थियों की शिकायतें ऑनलाइन के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग को प्राप्त हुई।
सोशल मीडिया पर पेपर लीक का हुआ था दावा
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की तरफ से खाली पड़े हुए 60,244 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर 17 और 18 फरवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसे विभाग की तरफ से 2 शिफ्ट में आयोजित करवाया गया था, जिसमें लगभग 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। हालंकी 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा का पेपर पहले से ही तमामा अभ्यर्थीयों और कोचिंग सेंटर के टीचरों के पास पहुँच गया था। जिसके बाद कोचिंग सेंटर के टीचरों ने पेपर की बात को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद यह मामला और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आज यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द करके फिर से 6 महीने में भीतर आयोजित करने का फैसला लिया है।