OICL AO Recruitment 2024 ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

OICL AO Recruitment 2024 ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती

OICL AO Recruitment 2024 ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती

OICL AO Recruitment 2024 : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) में प्रशासनिक अधिकारी (AO) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर करियर सेक्शन में दिए गए एक्टिव लिंक के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते है। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 है।

OICL AO Recruitment 2024 संक्षिप्त विवरण

ओआईसीएल एओ भर्ती 2024 अवलोकन

भर्ती संगठनओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
पोस्ट नामप्रशासनिक अधिकारी (एओ)
विज्ञापन संख्याओआईसीएल एओ भर्ती 2024
रिक्त पद100
वेतनमान/वेतनरु. 85000/- प्रति माह
नौकरी करने का स्थानअखिल भारतीय
वर्गओआईसीएल एओ अधिसूचना 2024
आधिकारिक वेबसाइटorientalinsurance.org.in
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंTelegram Group

OICL AO Recruitment 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजनतारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि21 मार्च
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथिमई/जून 2024

OICL AO Recruitment 2024 रिक्ति विवरण

पोस्ट नामरिक्ति
प्रशासनिक अधिकारी (AO)100

OICL AO Recruitment 2024 आयु सीमा

OICL प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा की बात करे तो अभी इस भर्ती के लिए इछुक उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार व राज्य सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 31 December, 2023 तय की गई है।

OICL प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

वर्गफीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1000/ रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला250/ रुपए
भुगतान का प्रकारऑनलाइन

OICL AO Recruitment 2024 शैक्षिक योग्यता

OICL प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2024 में आवेदन करने जा रहे इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना अनिवार्य है।

OICL AO Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

OICL प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया की बात करे तो इच्छुक उम्मीदवार के लिए निम्नलिखित चरण शामिल हैं।

  • चरण-1 प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Prelims)
  • चरण-2 मुख्य लिखित परीक्षा (Mains)
  • चरण-3 इंटरव्यू
  • चरण-4 दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-5 मेडिकल जांच

OICL AO Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

OICL प्रशासनिक अधिकारी (AO) भर्ती 2024 2024 में आवेदन हेतु इछुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन चरणों का पालन करके अपना आवेदन पत्र जमा करना है।

  • सबसे पहले इछुक उम्मीदवार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
  • अब अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र को भरना शुरू करे।
  • अपना आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • फॉर्म भरने के बाद अंत में आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करके भविष्य के लिए रख ले।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment