UP Police Constable Exam Date 2024: योगी सरकार ने बताया कब होगी परीक्षा, दिए ये सख्त आदेश
UP Police Exam Date: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के कुल रिक्त पड़े 60 हजार पदों की भर्ती के लिए लाखो उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस भर्ती के परीक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किया है, आइए जानते है पूरी खबर।
UP Police Constable Exam Date 2024
60 हजार से ज्यादा पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा योगी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर के अनुसार फरवरी माह में कराई जाएगी। मुख्य सचिव ने परीक्षा केंद्रों के लिए भी सख्त आदेश दिए है की किसी भी कारण से परीक्षा स्थगित ना हो इसके लिए दागी स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा मानक निर्धारित करते हुए प्रदेश के सभी जिलों को भेज दी जाएगी। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि परीक्षा केंद्रों में हर महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए जिससे हर तरह की गतिविधियों पर नज़र रखा जा सके।
UP Police Constable Exam को लेकर व्यवस्था हो दुरस्त
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में काफी अधिक मात्रा में अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले है ऐसे में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों से कहा की इतनी बड़ी संख्या में पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती होना ऐतिहासिक है। परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शित हो इसका पूरी तरह से खयाल रखा जाए। समय से पहले इस भर्ती की परीक्षा की तैयारी हर स्तर से पूर्ण कर लेना चाहिए। इसी को मध्यनजर रखते हुए जिलों में डीएम व एसएसपी को मुख्य नोडल अधिकारी और अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस उपायुक्त या अपर पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों में पानी, शौचालय की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से निकट स्कूलों और संस्थानों को केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी जाए।
यूपी पुलिस 60244 कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में 3 साल छूट
करीब 32 लाख से ज्यादा आवेदन यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में तीन साल आयु सीमा में छूट मिलने के बाद हो सकती है। पिछली बार करीब 5 साल पहले साल 2018 में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकली गई थी। इस बार की भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी तय की गई है।
इस भर्ती को लेकर सोशल मीडिया में फरवरी माह है चर्चा में
रिपोर्ट की बात करे तो परीक्षा कराने के संबंध में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी डीएम से 18 फरवरी को रिपोर्ट भेजने को कहा है। पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में होने वाले लिखित परीक्षा का संपूर्ण प्रंबंधन संबंधित जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस आयुक्त के सहयोग से कराया जाना है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के कारण यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया। बरहाल 18 फरवरी 2024 को भर्ती परीक्षा होने की खबर पक्की है। हालांकि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर कोई सूचना नहीं जारी की गई है। यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा में कम से कम 10 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले में ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर पाना एक बड़ी चुनौती भी बन सकती है।